सात घंटे बाधित रही आधे बिल्सी नगर की बिजली
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन/प्रशान्त जैन/बदायूँ/बिल्सी:-नगर के बिजलीघर रोड पर लंबे समय से जर्जर लाइनों को जूझ रहे उपभोक्ताओं को अच्छी खबर है। मंगलवार को विभाग द्वारा यहां नई केबल को डालने का काम शुरु कर दिया गया। जिसके बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी। केबल पड़ने के कारण आधे नगर की बिजली आपूर्ति करीब सात घंटे तक बाधित रही। जिससे उन्हे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा। अवर अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों विभाग के उच्चाधिकारियों को जर्जर लाइन को लेकर स्टीमेट तैयार कर भेजा गया था। जिसके बाद आज नगर के बिजलीघर रोड पर जर्जर केबल को बदलने का काम शुरु कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इन जर्जर लाइनों के बदल जाने के बाद यहां के लोगों को लोकल फाल्ट का काफी राहत मिलेगी। केबल पड़ने के कारण नगर के आधे हिस्से की बिजली आपूर्ति करीब सात घंटे तक बाधित रही। काम के बाद में आपूर्ति को बहाल कर दिया गया।