सपा नेता सर्वेश यादव ने गरीब को दी आर्थिक सहायता
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व प्रधान सर्वेश यादव ने मंगलवार को तहसील क्षेत्र के गांव बमेढ़ पहुंचकर पिछले दिनों हुई सतपाल वाल्मीकि की मां के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार को अपनी ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की। सपा नेता ने कहा कि सत्यपाल वाल्मीकि का परिवार बेहद गरीब है। उन्होंने पीड़ित परिजनों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होनें कहा कि गरीब और निर्धन लोगों की हमेशा लोगों को मदद करनी चाहिए। जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार आ सके। इस मौके पर देवेन्द्र गौतम, मुवीन फरीदी, राजवीर यादव, राजीव यादव, सांसद प्रतिनिधि अनिल गोस्वामी आदि मौजूद रहे।