श्वेता कान्वेंट स्कूल ने कराई बच्चों को चिड़ियाघर व नौका विहार की यात्रा, पशु-पक्षियों की दी जानकारी

श्वेता कान्वेंट स्कूल ने कराई बच्चों को चिड़ियाघर व नौका विहार की यात्रा, पशु-पक्षियों की दी जानकारी

निष्पक्ष जन अवलोकन

रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी

रूद्रपुर, देवरिया । खजुहा स्थित श्वेता कान्वेंट  स्कूल द्वारा बच्चों को चिड़ियाघर व नौकाविहार की सैर के लिए एक मजेदार यात्रा करवाई गई। बच्चों को स्कूल के शिक्षक एवं स्टाफ गोरखपुर स्थित चिड़ियाघर व नौका विहार के दौरे पर शनिवार को ले कर गए। स्कूल के प्रबंधक डॉ0 राधेश्याम यादव ने बताया कि इस चिड़ियाघर यात्रा का मुख्य उद्देश्य नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों को विभिन्न प्रकार के पक्षियों एवं जानवरों के बारे में जानकारी प्रदान करवाना था, जो इन बच्चों की शिक्षा और समझ के विस्तार में मदद करेगा। चिड़ियाघर के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच बच्चों ने प्रकृति में मिश्रित पक्षियों की चहकती मधुर आवाज को सुना एवं आश्चर्य से विभिन्न जानवरों को अपनी आंखों से देखा। वहीं तारामण्डल स्थित नौका विहार का भी आनन्द उठाया  । टूर के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल आरती यादव के साथ शिक्षकों में बलबंत यादव, किरण यादव, जोहरा, दीपशिखा, भावना, इंदु, मावना, पूजा, श्वेता, प्रतिभा, चंदन, राहुल, सर्वेश तथा 60 से अधिक विद्यार्थी मौजूद रहे ।