राष्ट्रीय निर्णायक की भूमिका निभाकर लौटे पीटीआई का किया स्वागत
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन।
बिल्सी(बदायूँ)। नगर के भूदेवी वार्ष्णेय इंटर कॉलेज के व्यायाम शिक्षक (पीटीआई) वरुण कुमार सिंह का चयन पिछले दिनों राष्ट्रीय निर्णायक के लिये हुआ था। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 68वीं राष्ट्रीय खो-खो प्रतियोगिता अयोध्या में आयोजित हुई थी।जिसमें निर्णायक की भूमिका निभाने के बाद आज वरुण कुमार सिंह विद्यालय पहुँचे तो उनका बैंड बाजो के साथ जोरदार स्वागत किया गया। साथ ही विद्यालय के प्रबंधक सुरेश बाबू गुप्ता, उपप्रबंधक डीके गुप्ता, संजीव कुमार गुप्ता एवं प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार शर्मा ने वरुण कुमार सिंह का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इसी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के अवसर पर विद्यालय में बने अटल हॉल का प्रबंधक सुरेश बाबू गुप्ता ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस मौके पर प्रदीप कुमार सक्सेना, राजेन्द्र कुमार शर्मा सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।