बिजली के बोर्ड मे प्लग लगा रहे 64 वर्षीय बुजुर्ग की करंट लगने से हुए बेहोश हालत गंभीर अस्पताल मे इलाज जारी
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई। लालपुर मजरे जफरपुर गांव में शनिवार की रात करीब 12 बजे 64 वर्षीय कमलेश कुमार अपने घर में बिजली के बोर्ड में प्लग लगा रहे थे। इस दौरान उनके हाथ में एक खुला तार छू गया जिससे वे इन्वर्टर के करंट की चपेट में आ गए। करंट का झटका इतना तीव्र था। कि कमलेश कुमार तुरंत जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। घटना के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। परिजन तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से उन्हें फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।अस्पताल में मौजूद आकस्मिक ड्यूटी के चिकित्सक डॉ. हिमांशु ने बताया कि करंट से झुलसे बुजुर्ग को तत्काल उपचारदिया गया। उनकी स्थिति में सुधार होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया है। हालांकि चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है।