बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए समाजसेविको के द्वारा कंबल वितरण किया गया

बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए समाजसेविको  के द्वारा कंबल वितरण किया गया

बढ़ती हुई ठंड और बढ़ती हुई सर्दी का प्रकोप देखते राह चलते ग्रामीण एवं फुटपाथ पर सोने वाले गरीब असहाय लोगों को पास पहुंचकर कंबल दिया गया, श्री शशिपाल सिंह जेसीसी सदस्य, बीएमएस CWS जयंत, श्री सुरजीत सिंह सचिव बीएमएस, दुधिचुआ क्षेत्र एवं BKKSS सिंगरौली के केंद्रीय पदाधिकारी और वरीय समाज सेवी राजेश प्रसाद गुप्ता एक साथ आकर सिंगरौली जिले के कई स्थानों पर कंबल जरूरतमंदों को दिया गया जैसे की ट्रॉमा सेंटर बैढ़न, बस स्टैंड बैढ़न, नवजीवन विहार चौराहा, शक्तिनगर रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड, ज्वालामुखी माता मंदिर, जयन्त बस स्टैंड में ऐसी व्यक्ति जो ठंड में, बिना कंबल के रात्रि में सोते हुए तथा काँपते हुए व्यतीत कर रहे थे उन्हें आज रात्रि 10.30 से 02:15 तक कम्बल वितरण कर एक मानवता का परिचय दिया।