फौजियों ने निभाया दोस्ती का फर्ज पिता की मृत्यु पर किया कन्यादान दिया आशीर्वाद

फौजियों ने निभाया दोस्ती का फर्ज पिता की मृत्यु पर किया कन्यादान दिया आशीर्वाद

निष्पक्ष जन अवलोकन 

राहुल शर्मा

 मथुरा सेवा के जवानों ने निभाया दोस्ती का फर्ज बेटी की शादी के लिए घर आए फौजी.. छलके आंसू भावुक पल बेटी की शादी से दो दिन पहले सैनिक की सड़क हादसे में हुई मौत। ऐसे में उनकी बटालियन के जवानों ने दोस्ती का फर्ज निभाते हुए बेटी का कन्यादान कर विदा किया।। इस भावुक पल को देख सभी के आंसू झलक पड़े। मथुरा के मांट में बेटी की शादी से दो दिन पहले हुए सड़क हादसे में सैनिक की मृत्यु हो गई। बेटी की शादी में कन्यादान करने के लिए बटालियन से जवान पहुंचे। पिता बनाकर दोस्ती का फर्ज निभाया कन्यादान लिया और आशीर्वाद दिया जिसे देखकर सभी की आंखों नम हो गई और इस कार्य को देखकर सेना के जवानों की प्रशंसा की। देवेंद्र सिंह ने के रिश्तेदार नरेंद्र सिंह ने बताएं की सेवा से सूबेदार सोनवीर सिंह, सूबेदार मुकेश कुमार सूबेदार, हवलदार प्रेमवीर, विनोद और बेताल सिंह के साथ जितेंद्र कुमार द्वारा कन्यादान किया। जिसे देखकर गांव वालों ने सेना के लोगों की प्रशंसा की।