प्रभारी मंत्री ने जनपद का भ्रमण कर देखे विकास कार्य, अधिकारियों को त्वरित गति से प्रगति बढ़ाने के दिये निर्देश
मलिन बस्ती में गंदगी देख भड़के प्रभारी मंत्री, सफाई निरीक्षक पर कार्यवाही के दिये निर्देश
मेडिकल कॉलेज में विद्युत कनेक्शन हेतु शासन से पत्राचार करने के निर्देश ,
बाबासाहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये ,
विद्यालय का निरीक्षण कर बच्चों का शैक्षिक स्तर जाना, भोजन की परखी गुणवत्ता,
निष्पक्ष जन अवलोकन। अरविन्द कुमार पटेल। ललितपुर। जनपद में मंगलवार को प्रभारी मंत्री राज्यमंत्री, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, उत्तर प्रदेश दानिश आजाद अंसारी ने आज मंगलवार को जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न स्थलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सर्वप्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन बीआरसी जखौरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इसके उपरान्त अम्बेडकर पार्क पहुंचकर बाबासाहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, तत्पश्चात अमरपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। इसके उपरान्त प्रभारी मंत्री ने जेल चौराहा स्थित झांसीपुरा मलिन बस्ती का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया तथा नगर में राजकीय मेडिकल कॉलेज के नवीन भवन में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं से वार्ता की। इस अवसर पर राज्यमंत्री श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उत्तर प्रदेश मनोहर लाल पंथ, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, चन्द्रशेखर पंथ, श्रीकांत कुशवाहा, एमएलसी प्रतिनिधि अतुल निरंजन सहित अन्य जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामयी उपस्थिति रही। भ्रमण के दौरान प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइन (बीआरसी जखौरा) पहुंचे, यहां पर उन्होंने कक्षाओं में जाकर शिक्षकों से शैक्षिक स्तर की जानकारी ली, तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालय में शिक्षकों व बच्चों के मानक के बारे में पूछा, बताया गया कि विद्यालय में 300 का छात्रांकन है, विद्यालय में कायाकल्प के तहत टाइल्सीकरण का कार्य लम्बित है, जिस पर तत्काल अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को उक्त कार्य कराने के निर्देश दिये गए। इसके उपरान्त मा0 प्रभारी मंत्री ने विद्यालय की रसोई में पक रहे भोजन की गुणवत्ता परखी, बताया गया कि आज दाल चावल बनाये जा रहे हैं, उन्होंने निर्देश दिये कि बच्चों को उच्च गुणवत्ता के खाद्य पदार्थों से पका भोजन ही दिया जाए। इसके उपरान्त प्रभारी मंत्री ने जेल चौराहा स्थित अम्बेडकर पार्क पहुंचकर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके उपरान्त प्रभारी मंत्री ने अमरपुर स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सर्वप्रथम डेमो 3डी नक्शे का अवलोकन किया, जिसमें मनोरंजन कक्ष, अकेेडमिक ब्लॉक, मल्टीपरपज हॉल, लाईब्रेरी, होस्टल, रेसीडेंस, डायरेक्टर रेसीडेंस, प्ले ग्राउंड आदि को देखा। बताया गया कि कि मेडिकल कॉलेज का कार्य पूर्ण हो चुका है, केवल विद्युत कनेक्शन शेष है, सब स्टेशन के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है, टेम्प्रेरी व्यवस्था लगभग 1 माह में हो जाएगी। निरीक्षण के दौरान मनोरंजन कक्ष की क्षमता 250 कुर्सियों की बतायी गई, जो कि बहुत कम है, साथ ही गर्ल्स हॉस्टल में बने हॉल के बीचोबीच अत्यधिक पिलर होने पर पर नाराजगी व्यक्त की गई। इसके साथ ही गल्स हॉस्टल के कई कक्ष बंद मिले, जिन्हें खुलवाने हेतु चाभी भी विलम्ब से लायी गई, इस पर प्रभारी मंत्री जी ने घोर नाराजगी जाहिर करते हुए भविष्य के लिए चेतावनी दी। उन्होंने प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज को निर्देश दिये कि जल्द से जल्द विद्युत कनेक्शन का कार्य करायें और जनपदवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दें। उन्होंने नगर क्षेत्र में राजकीय मेडिकल कॉलेज के नवीन भवन में एमबीबीएस के छात्र-छात्राओं से वार्ता भी की, उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि आप सभी भविष्य के डॉक्टर्स हैं, यह एक पवित्र पेशा है, आप सभी यहां से अच्छी शिक्षा लेकर देश के अलग-अलग स्थानों पर अपनी सेवाएं देंगे, आगे चलकर आपके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आयेगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार आज पूरे प्रदेश में वन डिस्ट्रिक-वन मेडिकल कॉलेज का सपना साकार होता नजर आ रहा है, आज प्रदेश के लगभग 65 से ज्यादा जनपदों में मेडिकल कॉलेज संचालित हो रहे हैं।उन्होंने कहा जीवन में हर व्यक्ति को कभी न कभी चिकित्सक की जरुरत पड़ती है, इस लिए आप सभी पूरी गंभीरता से प्रशिक्षण लेकर मानव सेवा करें। प्रभारी मंत्री ने मेडिलक कॉलेज के निरीक्षण के उपरान्त जेलचौराहा-झांसीपुरा स्थित मलिन बस्ती का भ्रमण किया, यहां उन्होंने अम्बेडकर पुस्तकालय के पीछे मैदान का निरीक्षण किया, जहां मौके पर अत्यधिक मात्रा में कचरे का ढेर लगा हुआ पाया, इस पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए सम्बंधित सफाई निरीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही कर अवगत कराने हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये। इसी दौरान मोहल्ले से निकले नाले के पत्थर टूट जाने से स्थानीय निवासियों द्वारा सुधार की मांग की गई, जिस पर अधिशासी अधिकारी को मरम्मत हेतु निर्देशित किया गया। मौके पर कुछ महिलाओं द्वारा रोजगार दिलाये जाने की बात कही गई, जिस पर प्रभारी मंत्री ने उक्त महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़कर स्वरोजगार उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक, मुख्य विकास अधिकारी कमलाकांत पाण्डेय, प्रिंसपल मेडिकल कॉलेज डॉ0 डी नाथ, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभूषण प्रताप, क्षेत्राधिकारी सदर अभयनारायण राय, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पलिका दिनेश विश्वकर्मा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।