जिलाधिकारी की उपस्थिति में आज वीवीपैट एवं वेयरहाउस का मासिक बाह्य आकस्मिक निरीक्षण किया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे बंदिता श्रीवास्तव, अपना दल सोने लाल पूर्व अध्यक्ष राम सिया पटेल, जिला अध्यक्ष अपना दल हेमराज सिंह पटेल, बहुजन समाज पार्टी नगर अध्यक्ष प्रिंस कुशवाहा, आम आदमी पार्टी संतोषी लाल शुक्ला, आम आदमी पार्टी नगर अध्यक्ष प्रमोद कुमार सोनी, नगर अध्यक्ष भाजपा रवि गुप्ता, कुशाल सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष सपा लोहिया वाहिनी अमर पटेल की उपस्थिति में आज वीवीपैट एवं वेयरहाउस का मासिक बाह्य आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वीवीपैट एवं ईवीएम की सुरक्षा में लगे सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि आप लोग मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करें ।उन्होंने ईवीएम और वीवी पैट की सुरक्षा की दृष्टि से लगे सीसी टीवी कैमरे का भी निरीक्षण किया एवं कहा कि कैमरा लगातार संचालित रहनी चाहिए अगर कोई समस्या आती है तो तुरंत अवगत कराए ।