आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल,पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय की अध्यक्षता में तहसील सभागार कर्वी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो। चित्रकूट। आयुक्त चित्रकूटधाम मंडल अजीत कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी0एन0,पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह की उपस्थिति में सम्पूर्ण समाधान के अवसर पर फरियादियों की शिकायतों को सुनकर निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रकरणों में पुलिस एवं राजस्व विभाग को संयुक्त रुप से मौके पर जाकर निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया । इस दौरान उपजिलाधिकारी सदर पूजा साहू, क्षेत्राधिकारी नगर राजकमल,पीआरओ प्रवीण सिंह एवं राजस्व व पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।