आगे बढ़ो " ऐप के माध्यम से महिलाओं को मिल रही वित्तीय साक्षरता की सीख,- डॉ प्रभाकर।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। तीन दिवसीय वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण संपन्न चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान द्वारा बिंदी इंटरनेशनल एसोसिएशन के सहयोग से पहाड़ी एवं कर्वी विकासखंड के पांच महिलाओं को 3 दिवसीय वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण दिया गया। डॉ प्रभाकर सिंह ने बताया कि "आगे बढ़ो"ऐप का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करना और आत्मनिर्भर के सफर में सहयोग देना है। ऐप को बड़े सरल भाषा एवं तरीके से बनाया गया है जिसे टैबलेट के माध्यम से देखकर महिलाएं घर का बजट बनाने के तौर तरीके सीखेंगी और अपने खर्चों को बेहतर तरीके से प्रबंधित कर सकेंगी। और अपने वित्तीय स्थिति को मजबूत बना सकेंगी। बिंदी इंटरनेशनल एसोसिएशन की ट्रेनिंग फैसिलिटेटर एवं प्रोजेक्ट ऑफिसर सीमा तोमर ने बताया कि यह ऐप विशेष रूप से महिलाओं के लिए तैयार किया गया है ताकि वे डिजिटल वित्तीय सेवाओं का उपयोग आसानी से कर सके और दैनिक जीवन में वित्तीय प्रबंधन को सशक्त बना सके उन्होंने बताया कि "आगे बढ़ो" ऐप इस दिशा में एक बड़ा कदम है। जिससे महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकेंगी जो उन्हें आत्मविश्वास और स्वालंबन की ओर ले जाएगी। डॉ विकास ने बताया कि महिलाओं दो दो टैबलेट दिए गए है जिसके माध्यम से प्रशिक्षित पांचों महिलाएं रेखा गुप्ता, शिव प्यारी, केता देवी, ज्ञान गीता, एवं राजाबेटी अपने अपने गांव की महिलाओं को सिखा रही है।