अज्ञात शव की शिनाख्त करने में मदद करें।

अज्ञात शव की शिनाख्त करने में मदद करें।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।दिनाँक 23.02.025 को समय लगभग 23.30 बजे डायल 112 द्वारा इवेण्ट नं0 54760 के कॉलर द्वारा सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 26 वर्ष ग्राम अरवारी के पास घायल अवस्था में पड़ा है मौके पर मौजूद व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया जिससे घायल हो गया। एम्बुलेंस की सहायता से घायल व्यक्ति को सीएचसी मऊ भेजा गया गया जहाँ पर चिकित्सक द्वारा मृत घोषित किया गया जिसका मेमों थाना मऊ में प्राप्त हुआ शव का पंचायतनामा की कार्यवाही अमल में लायी जा रही है परन्तु अज्ञात शव की शिनाख्त नही हो पायी है। अतः अज्ञात शव की शिनाख्त होने पर निम्नलिखित नम्बर पर सूचना देने का कष्ट करें। सम्पर्क नं0- क्षेत्राधिकारी मऊ- यामीन अहमद मो0नं0- 9454401357, 9305101115 थानाध्यक्ष बरगढ़- पंकज तिवारी मो0 नं0- 9454403204, 9305101105