हरगांव पावर हाउस पर सोमवार को बिजली पंचायत का आयोजन किया जाएगा

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। हरगांव पावर हाउस पर सोमवार को बिजली पंचायत का आयोजन किया जाएगा राष्ट्र हित में बिजली बचाऐं-- विनीत वर्मा एसडीओ हरगांव हरगांव सीतापुर--- 33/11 केवी उपकेंद्र हरगांव में सोमवार को राष्ट्र हित में बिजली बचाने व राजस्व बढाने में सहयोग करने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने के लिए एक बिजली पंचायत का आयोजन दिन के 12बजे किया जाएगा।जिसमें जिले के उच्चाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।यह जानकारी एसडीओ हरगांव पावर हाउस विनीत वर्मा ने दी ।प्राप्त जानकारी के अनुसार उपकेंद्र हरगांव के एसडीओ विनीत वर्मा ने बताया कि दिनांक 9.12.2024 को विद्युत उपकेंद्र हरगांव प्रांगण में एक बिजली पंचायत का आयोजन 12:00 से किया जा रहा है। जिसमें आप सभी जनप्रतिनिधियों से अपील की जाती है कि सभी लोग समय पर आयोजन स्थल पर पहुंच करके आयोजन को सफल बनाएं। जिसमें सरकार द्वारा चलाई गई एकमुश्त योजनाओं की 15 .12.2024 से सरकार द्वारा लागू की जा रही है एवं विद्युत व्यवस्था हरगांव के संबंध में विस्तृत रूप से आप सबके सम्मुख सरकार का पक्ष रखा जाएगा एवं योजना के बारे में पूरी जानकारी खंड के मुखिया द्वारा आप तक पहुंचाई जाएगी। जिससे आम जनमानस तक यह जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा पहुंच सके। जिससे योजना का पूरा लाभ आम जनमानस उठा सके। इसके बाद 2:00 बजे लंच की व्यवस्था की गई है जिसमें आप लोग सादर आमंत्रित हैं ।अतः आप सभी से आग्रह है कि समय को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और योजना को सफल बनाने में सरकार का पूर्ण सहयोग करें।जिला के मुखिया अधीक्षण अभियंता महोदय ,खंड के मुखिया अधिशासी अभियंता महोदय, समस्त उपखंड अधिकारी महोदय और समस्त अवर अभियंताओं से आग्रह है कि सभीजन समय से आयोजन स्थल पर पहुंचने का कष्ट करें। इस आयोजन को सफल बनाया जा सके।राष्ट्रीय हित में बिजली बचाओ और राजस्व में सहयोग करें।