स्कूल में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण में लापरवाही, हरे भरे पेड़ों को बनाया गया शिकार
निष्पक्ष जन अवलोकन । अखिलेश कुमार
ललितपुर, मड़ावरा। जहां शिक्षा विभाग लाखों रुपए खर्च करके स्कूली छात्रों को सुविधा मुहैया करा रहा है वहीं कुछ अध्यापक जेब भरो नीति के चलते रूपय कमाने के चक्कर में सरकारी रकम को ठिकाने लगाने का काम करते हैं। मामला जनपद ललितपुर के विकासखंड मड़ावरा से है जहां प्राथमिक विद्यालय लड़ारी में प्रधान अध्यापक द्वारा अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण चल रहा है जो ज्ञात हुआ है कि निर्माणाधीन कक्ष की लागत लगभग 9 लाख रुपए में कराया जा रहा है। अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण में बालू की जगह डस्ट का प्रयोग हो रहा है और देसी ईटों का प्रयोग भी देखने को मिल रहा है। विद्यालय के प्रांगण में देसी टूटी हुई ईट के टुकड़े बिल्डिंग निर्माण में लगे होने को बयां कर रहे है। जबकि कक्ष निर्माण में बालू और सरकारी एक नंबर ईट लगाने का प्रावधान है।और शिक्षामित्र एवं एसएमसी अध्यक्ष की मिली भगत से महुआ का हरा भरा पेड़ छांट कर रुड मुंड कर दिया गया है और सुनने में आया है कि महुआ पेड़ की काटी हुई लकड़ी को बेच दिया गया है। मास्टर साहब तो इतने महान है कि विद्यालय में बनी शौचालय का प्रयोग केवल ताला डालने को ही कर रहे हैं ना की छात्रों को प्रयोग करा रहे हैं।