विद्युत विभाग संविदा कर्मीयो की बहाली को लेकर सड़को पर उतरने व बड़ा आंदोलन करने की किसान नेताओं ने जिम्मेदारो को दी कड़ी चेतावनी

विद्युत विभाग संविदा कर्मीयो की बहाली को लेकर सड़को पर उतरने व बड़ा आंदोलन करने की किसान नेताओं ने  जिम्मेदारो को दी कड़ी चेतावनी

निष्पक्ष जन अवलोकन/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/गन्ना दफ्तर बाराबंकी। विद्युत विभाग के निजी करण की उद्वेश्य से हटाए जा रहें हैं संविदा कर्मियों को बहाल नहीं किया गया सड़कों पर किया जाएगा आंदोलन विचार उक्त विचार भारतीय किसान यूनियन युवा विंग टिकैत अयोध्या मंडल प्रभारी फैसल मलिक ने गन्ना दफ्तर में चल रहे विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों के आंदोलन में व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार बिजली विभाग के निजीकरण के लिए आए दिन कोई ना कोई नया फार्मूला इस्तेमाल करती है और वह यह नहीं देखती कि जिन गर्मियों के सहारे 20 वर्षों से विद्युत विभाग सक्रियता से चल रहा है। आज उन्हीं को हटाने का कार्य कर रही है यदि इस पर रोक ना लगाई गई तो भा कि यू टिकैत युवा विंग सड़कों पर आंदोलन करने के बाध्य होगी मध्यांचल प्रवक्ता बलराम यादव ने कहा कि संविदा कर्मी भी हमारे किसान परिवार से जुड़े हैं। और किसी परिवार के किसी भी नौजवान के रोजगार के साथ छेड़खानी की गई तो प्रदेश वापी आंदोलन किया जाएगा। किसान नेता लाल जी यादव ने संविदा कर्मियों के आंदोलन को अंतिम समय तक समर्थन करने का ऐलान किया। किसान नेता के के गुड्डू यादव ने संविदा कर्मियों की बहाली किए जाने तक संघर्ष में साथ रहने रहने को कहा किसान नेता लवकुश यादव अमित सोनी ने भी जोरदार तरीके से विद्युत विभाग के कार्य शैली का विरोध करते हुए समर्थन किया युवा जिला महासचिव मोहम्मद रियाज मलिक एडवोकेट ने संविदा कर्मियों के छटनी का पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि संविदा कर्मियों की एकता के आगे सरकार के मंसूबे कामयाब नहीं हो रहे हैं। इसलिए उनको टुकड़ों में बताकर उनका मनोबल तोड़ा जा रहा है इसकी जितने भी निंदा की जाए कम है। संचालन करते हुए मोहम्मद उबैद अश्शु ने सभी आंदोलनकारी का उत्साह वर्धन किया किसान नेता मोहम्मद इस्माईल ने संविदा कर्मियों के आंदोलन का पूरा समर्थन किया इस अवसर पर कई किसान संगठनों ने विद्युत विभाग के संविदा कर्मियों के आंदोलन का समर्थन किया इस अवसर पर मुख्य रूप से संविदा कर्मियों के धरने में किसान यूनियन के मोहम्मद कलीम मुनिया,मोहम्मद अकील अंसारी,मोहम्मद रईस,शाहिद अंसारी,सहित सैकड़ो किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने संविदा कर्मियों के आंदोलन का समर्थन किया।