विद्युत कर्मियों ने ओटीएस की जागरुकता को निकाली रैली
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन/प्रशान्त जैन/बदायूँ/बिल्सी:- विद्युत विभाग की ओर से चलाई जा रही एक मुस्त समाधान योजना (ओटीएस) आगामी 15 दिसंबर से लागू हो रही है। इस योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए एसडीओ शोएब अंसारी के नेतृत्व में विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों ने नगर के मुख्य बाजार एवं गलियों में एक जागरुकता रैली निकाली। जो नगर के विद्युत उपकेंद्र से शुरू होकर बालाजी तिराहा, मुख्य बाजार, अटल चौक, थाना मोड़, खैरी रोड और बिजलीघर रोड से होते हुए पुनः उपकेंद्र पर समाप्त हुई। रैली को संबोधित कर रहे अवर अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि उक्त योजना 15 दिसंबर से शुरू होकर 31 जनवरी तक लागू रहेगी। योजना के तहत घरेलू, वाणिज्यिक, निजी नलकूप और निजी संस्थानों के बिजली उपभोक्ताओं को विलंब शुल्क (सरचार्ज) में छूट दी जाएगी। इस मौके पर अजय कुमार, कुंवरपाल, अमर सिंह शाक्य, मनोज कुमार, तेजपाल, देवकी नन्दन आदि मौजूद रहे।