वजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख अमन द्वारा जन्मदिन पर पौधारोपण
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ):- बिसौली-बिल्सी रोड स्थित असावा पैट्रोल पंप के परिसर में आज अरिहन्त वृक्षारोपण समिति के तत्वावधान में रविवार को गौ रक्षा प्रमुख राष्ट्रीय वजरंज दल के सदस्य अमन वार्ष्णेय ने अपने 21वे जन्मदिन के उपलक्ष्य में औषधीय पौधो का रोपण किया । उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम अपने जन्म दिवस के अवसर पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए उसी के तहत उन्होंने आज यहां पहुंच कर पौधरोपण किया और समाज को संदेश दिया इसके प्रति वह सजग हो ,जन्मदिन पर पौधा लगाने का संकल्प लेने के साथ ही सभी अभिभावकों से उन्होंने अपील भी की ,वे भी अपने बच्चो के जन्मदिन आदि पर पौधारोपण कराए ,ताकि बच्चों के भविष्य मे प्रदूषण ग्लोबल वार्मिंग जैसे भयावह संकट से निदान मिल सके। इस अवसर पर समिति के संस्थापक प्रशान्त जैन ,प्रदेशाध्यक्ष विष्णु असावा जिलाउपाध्यक्ष देव ठाकुर, नईम अववासी, रविन्द्र कुमार रवि आदि लोग उपस्थित रहे।