मड़ावरा में हुआ एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन

मड़ावरा में हुआ एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन

जन अवलोकन ।   अखिलेश कुमार क्राइम ब्यूरो रिपोर्ट

जनपद ललितपुर के मड़ावरा ब्लॉक अटल सभागार में परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक गोष्ठी कृषि विभाग से विषय वस्तु विशेषज्ञ ईश्वर लाल धाकड़ की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमे जैविक खेती, प्राकृतिक खेती, कृषि विभाग की वर्तमान में किसानों के लिए चल रही समस्त योजनाएं, फसल में जैविक कीटनाशक का उपयोग, किसान सम्मान निधि, आदि विषयों पर विस्तार से किसानों से चर्चा की गई और सभी किसानों को सभी विषयों पर प्रिंटेड किट वितरित की गई।इस मीटिंग आयोजन में तकनीकी सहायक मथुरा प्रसाद, ATM संजय चौहान, संजय दुबे, बीज गोदाम प्रभारी भूपेंद्र सिंह सेन, तकनीकी सहायक नंदिनी तिवारी, स्वेच्छा सोनी, रश्मि निरंजन, संजीव निरंजन के अलावा क्षेत्र से पधारे किसान उपस्थित रहे।