भदोही में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही।.....
भारतीय जनता पार्टी सेमराध मंडल अंतर्गत जगदीशपुर में स्थित एक निजी विद्यालय में वीर बाल दिवस संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ओमप्रकाश तिवारी उर्फ़ टंकी गुरु ने मौजूद लोगों और बच्चों को राष्ट्रभक्ति के बारे में विस्तार से बताया। इस दौरान टंकी गुरु ने बच्चों से कहा कि देश की रक्षा के लिए लाखों लोगों ने अपनी क़ुरबानी दी, इसलिए हम सभी को भी भारत माँ की आन बान और शान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। कहा कि हमें यह नहीं सोचना चाहिए कि देश ने क्या दिया बल्कि यह सोचना चाहिए कि मैंने देश को क्या दिया और देश के लिए क्या किया? इसी तरह संगोष्ठी में तमाम वक्ताओ ने अपने अपने विचार रख। कार्यक्रम बड़े उत्साहपूर्ण महौल में संपन्न हुआ। इस मौके पर ओमप्रकाश तिवारी, ओमप्रकाश मौर्या, विकास पाण्डेय, अमित सिंह, कप्तान शुक्ला, शिव चरण चौधरी, चंद्रेश सिंह, वैकुंठ शुक्ला समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।