भदोही में विधि विधान से पूजी गई मां वीणावादिनी, सुंदरकांड पाठ का भव्य आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही। वसंत पंचमी के मौके पर जनपद के तमाम जगहों पर मां सरस्वती का विधि विधान से पूजन सम्पन्न हुआ। इसी तरह गोपीगंज के भारत भारती इंटर मीडिएट कॉलेज में रविवार को मां सरस्वती की उपासना हुई, जहां छात्र छात्राओं ने मिठाई, फल, पुस्तक, पेन, वस्त्र, माला फूल अर्पित करके हवन-पूजन किया और बाद में प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान भव्य सुन्दरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया। जहां पर विद्यालय के अध्यापक, छात्र और छात्राएं सुंदरकांड का बड़े भक्ति भाव से पाठ किया। सुंदरकांड पाठ के बाद हवन और पूजन किया गया। इसके बाद भजन का भी कार्यक्रम हुआ। जहां भजनों पर झूमते नज़र आये। सभी लोगों ने मां सरस्वती से ज्ञान और बुद्धि के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर विनोद सिंह, सलाउद्दीन, जीतेद्र, विशाल, अनुराग, राम शंकर, सजीवन, जीतेन्द्र यादव, जीतेन्द्र शुक्ला, प्रदीप राव, विशाल सरोज, संतोष तिवारी, लीला यादव, कनिज सैदा, ज्योति चौरसिया, आयशा बानो, सना परवीन, दीक्षा पाण्डेय, पुष्पा, मनीषा, अर्चना, प्रियंका तिवारी, अंकिता गुप्ता, सबीना बानो समेत सभी अध्यापक छात्र छात्राएं मौजूद रहे। पूजनोत्सव में कक्षा 12वीं के सुंदरम विश्वकर्मा, अंतिमा, सलोनी, तनु, साक्षी, समा, अंजली, अनामिका, करन, आर्यन, विकास, अमन, अश्विनी समेत सभी छात्र छात्राओं का काफ़ी सहयोग रहा। इस मौके पर सलाउद्दीन, राम शंकर, सजीवन, जीतेन्द्र यादव, जीतेन्द्र शुक्ला, प्रदीप राव, विशाल सरोज, संतोष तिवारी, लीला यादव, कनिज सैदा, ज्योति चौरसिया, आयशा बानो, सना परवीन, दीक्षा पाण्डेय, पुष्पा, मनीषा, अर्चना, अंकिता गुप्ता, सबीना बानो, रेशमा, लीला, आयशा, अंकिता, पुष्पा, मनीषा, समेत सभी अध्यापक और छात्र छात्राएं मौजूद रहे।