बिचपुरी पेठ से पशु खरीद कर जा रहे डीआईजी मार्केट के सामने बाइक मे मारी टक्कर टूटा पेर

बिचपुरी पेठ से पशु खरीद कर जा रहे डीआईजी मार्केट के सामने बाइक मे मारी टक्कर टूटा पेर

निष्पक्ष जन अवलोकन

 राहुलशर्मा

 मथुरा  के बिचपुरी डीआईजी मार्केट के सामने मथुरा की तरफ जा रहे प्रवीण कुमार पशु पेठ बिचपुरी से मथुरा अपने घर जा रहे थे। तभी  बाइक ने टक्कर मार दी और बाइक सवार भाग गया। जब उनको वहां मौजूद दुकानदारों ने उठाया तो पता चला कि उनका पैर टूट गया। और उन्हें उपचार के लिए मथुरा भेज दिया गया। उनके साथी ने उन्हें और पास के दुकानदार श्यामवीर ट्रेलर, शर्मा जी परसुआ वाले, आर के ऑटोमोबाइल्स आदि लोगों ने उन्हें मोटरसाइकिल पर बिठाकर वहां से भेज दिया।