भदोही में गंगा समग्र की काशी प्रान्त के कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
निष्पक्ष जन अवलोकन।
अनिल तिवारी।
भदोही । जनपद के गोपीगंज में स्थित पंडित गुलाब धर इंटरमीडिएट कॉलेज में मां गंगा और उनकी सहायक नदियों की निर्मलता और अविरलता के लिए संकल्पवद्ध संगठन गंगा समग्र के काशी प्रांत कार्यकारिणी, भाग संयोजक, भाग सहसंयोजक और जिला संयोजक, सहसंयोजक गण की एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक के पहले सभी उपस्थित लोगों ने मां गंगा और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव बलिराम हेडगेवार व माधव सदाशिव गोलवालकर के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित करके किया। गंगा गीत और एकल गीत के बाद बैठक की शुरुआत हुई। बैठक में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ को लेकर काशी प्रांत के संगठन मंत्री संजय कुमार जी ने विस्तार से चर्चा किया। जिला संयोजक एवं भाग संयोजक ने महाकुंभ में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन, धन संग्रह एवं महाकुंभ मेला समय देने वाले कार्यकर्ताओ के विषय में जानकारी दी। बैठक में संगठन विस्तार करते हुए प्रांत संयोजक राकेश मिश्र ने नये दायित्व की घोषणा की नवीन दायित्व में प्रांतीय टीम में अवध नारायण मिश्र को पर्व आयाम प्रमुख, साहब लाल जी को तालाब आयाम, संजय मिश्र को सहशैक्षणिक आयाम एवं डॉ रश्मि ओझा जी को सह गंगा सेविका आयाम प्रमुख का दायित्व दिया गया। भदोही जिला, प्रयाग उत्तर जिला के बचे आयाम की घोषणा की गई। बैठक में सहसंयोजक डॉ अभिषेक जी, सह संयोजक दिवाकर जी, सहायक नदी आयाम प्रमुख कपीन्द जी, विधि आयाम प्रमुख दिव्या जी, सम्पर्क आयाम प्रमुख नीलम जी, जैविक कृषि आयाम प्रमुख रणदीप जी, विभाग संगठन मंत्री काशी शुभम जी, भाग संयोजक चन्द्र प्रकाश जी, यमुना भाग सहसंयोजक डॉ प्रवीण जी एवं विभिन्न जिलों से आए संयोजक, सहसंयोजक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी तरह गंगा समग्र जनपद भदोही की जिला कार्यकारिणी में जंग बहादुर सिंह, डॉ भूपेंद्र द्विवेदी, राम मिलन तिवारी, विनोद तिवारी, विजय शंकर तिवारी, धर्मराज सिंह, अतुल पांडे, राधा रमण तिवारी, मुकेश तिवारी, अजीत प्रताप सिंह डॉ श्यामकांत त्रिपाठी को भी प्रभार दिये गये।