भक्तों ने हनुमान बाबा पर चोला चढ़ाकर किया पाठ
निष्पक्ष जन अवलोकन
बिल्सी(बदायूँ)। नगर के तहसील मोड़ स्थित श्री शिव शक्ति मंदिर पर आज शनिवार को नगर की श्री बालाजी भक्त मंडली के पदाधिकारियों द्वारा बालाजी महाराज का भव्य श्रृंगार कर विशेष चोला चढ़ाया। इसके बाद यहां बाबा के भक्तों ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद बाबा का भोग लगाया गया। आरती के अलावा यहां हनुमान चालीसा का पाठ और अन्य धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। उसके बाद यहां सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। इस मौके पर सौरभ देवल, निशान्त देवल, जितेन्द्र शर्मा, अभिषेक, रितिक, ऋषभ, प्रांजल देवल, मंयक माहेश्वरी आदि मौजूद रहे। इधर नगर के मोहल्ला संख्या चार स्थित संकट मोचन दरबार एवं गुधनी के बलदेव धाम पर भी भक्तों ने बाबा का श्रृंगार कर विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान किए। बाद में प्रसाद का वितरण किया।