बिल्सी में जंगली सुअर के हमले में किसान घायल, किया रेफर
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। तहसील क्षेत्र के गांव घंघौसी के जंगल में खेत पर काम कर रहे एक किसान पर सोमवार की शाम एक जंगली सुअर ने अचानक से हमला कर दिया। किसान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना वजीरंगज क्षेत्र के गांव बीरमपुर निवासी किसान धर्मपाल पुत्र राजाराम सोमवार की शाम क्षेत्र के गांव घंघौसी के जंगल में खेत पर काम कर रहा था। अचानक ही वहां एक जंगली सुअर आ गया, जब तक धर्मपाल कुछ समझ पाते, सुअर ने हमला कर उनको चोटिल करना शुरू कर दिया। खेत में काम कर रहे अन्य किसानों ने जंगली सुअर को दौड़ाया और किसान की जान बचाई। इसके बाद उनको बिल्सी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने घायल किसान को प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला असप्ताल के लिए रेफर कर दिया।