बिल्सी कॉलेज में शुरु हुआ दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव
निष्पक्ष जन अवलोकन
बिल्सी कॉलेज में शुरु हुआ दो दिवसीय क्रीड़ा महोत्सव निष्पक्ष जन अवलोकन/प्रशान्त जैन/बदायूँ/बिल्सी:-महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कॉलेज में मंगलवार को प्राचार्य डा.पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि रहे बॉब के शाखा प्रबंधक किंसुक एवं जैन कॉलेज के पीडीआई अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा कालेज के 29वें क्रीड़ा महोत्सव का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चरणों पुष्पार्पित कर किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं को शपथ दिलायी गई तथा क्रीड़ा के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। पूर्व चैम्पियन मोनू यादव के द्वारा मशाल लेकर क्रीड़ांगन में दौड़ के साथ प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ। यहां हुई सौ मीटर छात्रा वर्ग की दौड़ में मनीशा ने प्रथम, आरती गौस्वामी ने द्वितीय तथा अनुराधा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। दो मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में मनीषा ने प्रथम, आरती गौस्वामी ने द्वितीय तथा प्रेमलता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग मोनू यादव ने प्रथम, चन्द्रभान सिंह ने द्वितीय तथा अनमोल तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चार मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में मनीशा ने प्रथम, प्रेमलता ने द्वितीय तथा सीमा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गोला प्रक्षेप छात्रा वर्ग में कोमल मिश्रा ने प्रथम, सीमा रानी ने द्वितीय तथा आभा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में चन्द्रभान सिंह ने प्रथम, मोनू यादव ने द्वितीय तथा रफ़ी दोहम्मद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चक्का फेंक में अर्चना ने प्रथम, प्रेमलता ने द्वितीय तथा आरती गौस्वामी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में मोहम्मद रिज़वान प्रथम, चन्द्रभान द्वितीय तथा रफीक मोहम्मद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला प्रक्षेप छात्रा वर्ग में सीमा रानी ने प्रथम, अर्चना ने द्वितीय तथा आभा वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्र वर्ग में मोनू यादव ने प्रथम, मोहम्मद रिज़वान ने द्वितीय तथा चन्द्रभान सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर शाहबुद्दीन अली खां, विशाल महर, अब्दुल रईस खां, सुभाष बाबू, प्रदीप कुमार, सूरज पाल, सचिन, सौरभ, राकेश, आस्था माहेश्वरी, यामिनी वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।