बिजलीघर मार्ग पर जलभराव से दुखी है लोग
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के मोहल्ला संख्या छह में बिजलीघर रोड पर आए दिन जलभराव की समस्या हो जाती है। जिससे इधर से गुजरने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड पर स्थित दुकानदारों का कहना है कि इस सड़क पर सुबह रोजाना सड़क पर घरों का पानी जमा हो जाता है। जो काफी देर तक यहां सड़क पर गंदे जलभराव और कीचड़ भरी रहती है। गंदे पानी से उठती बदबू ने यहां लोगों का रहना दूभर कर दिया है। गंदे जलभराव और कीचड़ से आने जाने वाले लोगों को दूसरे रास्तों से निकलने को मजबूर होना पड़ता है। बरसात वाले दिन तो यहां रहने वाले लोग भी अपने ही घरों में कैद होकर रह जाते हैं। ऐसा नहीं है कि यहां के लोगों ने इस मामले को नगर पालिका परिषद प्रशासन के समक्ष रखा है लेकिन किसी भी अधिकारी ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया है, जिसके कारण यहां नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।