फैक्ट्री मे चोरी करने वाले 4 शातिर चोरो ने कापर के पट्टे सहित 18900 की नगदी की चोरी

फैक्ट्री मे चोरी करने वाले 4 शातिर चोरो ने कापर के पट्टे सहित 18900 की नगदी की चोरी

निष्पक्ष जन अवलोकन। फैसल सिद्दीकी।

 फतेहपुर/बाराबंकी।थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा फैक्ट्री से चोरी करने वाले 4 अभियुक्तों/शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार उनके कब्जे से चोरी के 03 अदद कॉपर के पाटे व 18,900/- रूपये नगद बरामद, मामला थाना कुर्सी पुलिस टीम द्वारा कुर्सी क्षेत्र के ग्राम अमर सण्डा स्थित टू पॉवर लिमिटेड कम्पनी में चोरी की घटना के सम्बन्ध में 04 अभियुक्तों/शातिर चोरों मंजीत, दिलीप, जितेन्द्र, धनिराज को बुधवार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे/निशांदेही से चोरी के 03 अदद कॉपर के पाटे ,18,900/- रूपये नगद, प्लास व पेचकस बरामद किया गया। पुलिस को चोरो ने पूछताछ में ये बताया की अभियुक्तगण द्वारा बिती रात को थाना कुर्सी क्षेत्र के ग्राम अमरसण्डा स्थित टू पॉवर लिमिटेड कम्पनी अर्थिंग कॉपर पाइप एल ए कंडक्टर वायर का निर्माण करने वाली फैक्ट्री से कॉपर के 10 पाटे (वजन करीब 150 किलोग्राम) चोरी किया गया था जिसमे 07 पाटे अभियुक्तगण द्वारा सस्ते दामों पर चलते फिरते कबाड़ी को 30 हजार रूपये में बेच दिया गया था। अभियुक्तगण उक्त फैक्ट्री में मजदूरी का कार्य करते है । गिरफ्तार अभियुक्तगण का एक अन्य साथी संजीत सिंह पुत्र राम दयाल निवासी ग्राम चकरीमाबाद थाना देवा जनपद बाराबंकी की तलाश मे पुलिस टीम का गठन कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।