प्रयागराज में नर्स की हत्या का नहीं खुला राज:बनारस से मायके जा रही रिंकी की सिर कुचलकर हत्या, 9 महीने बाद भी कोई सुराग नहीं

प्रयागराज में नर्स की हत्या का नहीं खुला राज:बनारस से मायके जा रही रिंकी की सिर कुचलकर हत्या, 9 महीने बाद भी कोई सुराग नहीं

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

प्रयागराज में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नर्स की बेरहमी से हत्या के 9 महीने बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। मऊआइमा के ग्राम जोगीपुर कौवापुर में वन विभाग के पास 24 अप्रैल को एक महिला का सिर कुचला हुआ शव मिला था। मृतका की पहचान रिंकी सिंह (35) के रूप में हुई, जो बनारस के एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स थीं।घटना 23 अप्रैल की है, जब रिंकी अपने मायके मनीराम का पूरा बाघराय, प्रतापगढ़ जा रही थीं। उनके पास बनारस से प्रयागराज तक का रेल टिकट भी था, लेकिन वह अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाईं। मृतका के पति संजय सिंह प्रयागराज की खुल्दाबाद सब्जी मंडी में व्यापार करते हैं। रिंकी तीन बहनों में सबसे बड़ी थीं और उनके दो बेटियां और एक बेटा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि रिंकी की हत्या उनका सिर और चेहरा कुचलकर की गई। घटनास्थल से उनका मोबाइल फोन भी गायब मिला। पति संजय सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।पुलिस सीडीआर और सर्विलांस के जरिए मामले की जांच कर रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना जारी है, लेकिन यह हत्याकांड अब एक अनबूझ पहेली बन गया है।