प्रयागराज सोराव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अनुपम द्विवेदी के साथ महिला कर्मचारियों ने की अभद्रता वीडियो आया सामने
निष्पक्ष जनअवलोकन आलोक शुक्ला प्रयागराज
सोरांव प्रयागराज सोरांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ अनुपम द्विवेदी के व्दारा वेतन कटौती को लेकर महिलाओं ने किया गिराओ,वेतन कटौती शिकायत को लेकर महिलाओं ने स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अनुपम त्रिवेदी से शिकायत करने पहुंची डॉ अनुपम द्विवेदी ने कहा एक-एक कर आए सब की बातें सुनी जाएगी इसी दौरान महिलाएं उत्तेजित हो जाती हैं, डॉक्टर अनुपम त्रिवेदी इमरजेंसी केस आने के कारण जाने लगते हैं सुषमा मौर्य r c h ऑपरेटर, गीता शर्मा और मीना कुमारी द्वारा जब कार्य पूर्ण ना होने एवं अनुपस्थित पाए जाने के संबंध में जब rch ऑपरेटर सुषमा मौर्य, गीता शर्मा एनम और मीना कुमारी ncd काउंसलर का वेतन बाधित किया गया तो तीनों महिलाओं के द्वारा कमरे में घुसकर अभद्रता एवं हाथापाई की गई। इमरजेंसी केस आने के चलते जब डॉक्टर साहब उठकर कमरे से बाहर जाने लगे तो सुषमा मौर्य के द्वारा दोनों हाथों से कमरे का दरवाजा पकड़ कर रास्ता रोका गया और उनके साथ हाथापाई की घटना की गई।