जिला अध्यक्ष गंगेश्वर का रिहाई के बाद हुआ स्वागत

जिला अध्यक्ष गंगेश्वर का रिहाई के बाद हुआ स्वागत

निष्पक्ष जन अवलोकन शुभम शर्मा 

जेल से रिहाई के बाद से सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा का शहर के सम्मानित लोग लगातार कर रहे हैं स्वागत नोएडा, मजदूर किसान आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा की परसों देर रात्रि लुकसर जेल से रिहाई होने के पर जेल से बाहर आते ही सैकड़ो मजदूर किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर व पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर किसान सभा जिला संयोजक वीर सिंह नगर ने कहा कि किसान आंदोलन में गंगेश्वर दत्त शर्मा के नेतृत्व में सीटू के कार्यकर्ता का योगदान बहुत ही सराहनीय है किसानों की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने आंदोलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और किसानों की बिना शर्त रिहाई की मांग को लेकर 12 दिसंबर 2024 को सीटू ने अन्य सहयोगी संगठनों के साथ डीएम कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन का ऐलान किया तो उक्त प्रदर्शन को रोकने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारी प्रदर्शन को स्थगित करने का दबाव उनके ऊपर बना रहे थे। प्रदर्शन स्थगित करने से मना करने से नाराज पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें झूठा मुकदमा बनाकर 19 दिसंबर 2024 को जेल भेज दिया था। लेकिन हम पुलिस उत्पीड़न के आगे नहीं झुकेंगे और अपने हक अधिकारों के लिए संघर्ष को जारी रखेंगे। सीटू जिला महासचिव रामसागर ने कहा कि पुलिस द्वारा बदनाम करने के लिए लगाए गए आरोप सब फर्जी है और जनपद के मजदूर किसान आम जनता सब समझ रही है और सब लोग मजदूर किसान नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा के साथ मजबूती के साथ खड़े हैं। कल और आज लगातार जगह-जगह उनका शहर के सम्मानित लोगों ने स्वागत किया गया और जेल से रिहा होने की बधाई दी। आज दीदी की रसोई ट्रस्ट की अध्यक्ष रितु सिंह ने गंगेश्वर दत्त शर्मा को सम्मानित करने के बाद कहा मजदूरों गरीबों के हक अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले को पुलिस दमन के आधार पर झुकना चाहती है जो किसी प्रकार से उचित नहीं है और पुलिस की झूठी कहानी पर किसी को तनिक भी विश्वास नहीं है। सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि हम पुलिस उत्पीड़न और झूठे मुकदमे बनाए जाने और जेल भेजे जाने से ना डरे हैं और ना आगे डरेंगे और मेहनतकशों के हक अधिकारों की लड़ाई को आगे भी जारी रखेंगे।