पै जो राते घरैं साल भर,कीसे नाज मंगाते "
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिव संपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट। के पाठा क्षेत्र की तहसील मानिकपुर के आदर्श इंटर कालेज सभागार में भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में बुंदेली साहित्य समागम एवं शानदार कवि सम्मेलन का आगाज हुआ, जिसमें मानिकपुर के उप जिलाधिकारी जसीम ख़ान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, तथा अध्यक्षता साहित्य परिषद् बांदा के अध्यक्ष," मानस किंकर " रामप्रताप शुक्ल ने की सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलन किया और बाल कवयित्री प्रियांशी सिंह पल्लवी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम में बुंदेली साहित्य पर व्याख्यान हुए और उपस्थित साहित्यकारों ने स्वरचित बुंदेली गीतों, कविताओं, गजलों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष, लोकतंत्र सेनानी, वरिष्ठ पत्रकार रामपाल त्रिपाठी एवं जिला अध्यक्ष, राइटर्स एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश संगठन मंत्री तथा उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के जिला अध्यक्ष डॉ मनोज द्विवेदी ने मुख्य अतिथि सहित उपस्थित अतिथियों, साहित्यकारों का अंगवस्त्र और माल्यार्पण कर स्वागत किया साथ ही अपने उद्बोधन में भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ द्वारा आयोजित विगत वर्षों के कार्यक्रमों की जानकारी दी। महोबा से पधारे प्रख्यात बुंदेली साहित्य के मर्मज्ञ संतोष पटेरिया ने अपनी ओजस्वी वाणी से बुंदेली गीत " पै जो राते घरैं साल भर कीसे नाज मंगाते " प्रस्तुत की और बुंदेली साहित्य पर अपने विचार व्यक्त कर मुहावरों का विश्लेषण एवं बुंदेली कहावतों का शानदार अर्थ बताया इस मौके पर संतोष पटेरिया द्वारा कार्यक्रम सभागार में बुंदेली साहित्य एवं कार्यक्रम संयोजक रामपाल त्रिपाठी द्वारा अनेक पत्र-पत्रिकाओं की भव्य प्रदर्शनी भी लगवाई गई। साहित्यिक अभिरुचि रखने वाले उप जिलाधिकारी, मानिकपुर जसीम ख़ान ने अपनी स्वरचित रचना " तरक्की की भीड़ में बाजार बहुत है, शख्स तन्हा, पर खरीददार बहुत हैं " प्रस्तुत की साथ ही कार्यक्रम संयोजक रामपाल त्रिपाठी, डॉ.मनोज द्विवेदी, का आभार व्यक्त किया और गोस्वामी तुलसीदास राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्वी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.गौरव पाण्डेय को भुवनेश्वर उड़ीसा में मिले सम्मान की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में पधारे आयुष्मान वानप्रस्थ विश्व विद्यालय के निदेशक, पूर्व प्रबंधक आर्यावर्त बैंक, समाज सेवी एवं दृष्टि संस्थान के सचिव बलवीर सिंह, आदर्श इंटर कॉलेज मानिकपुर के प्रधानाचार्य राकेश प्रताप सिंह, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मानस किंकर रामप्रताप शुक्ल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अतर्रा - बांदा वरिष्ठ साहित्यकार पूर्व प्रधानाचार्य मूलचंद्र कुशवाहा,राम औतार साहू , दीनदयाल सोनी,ओज की कवयित्री प्रियंका त्रिपाठी " त्रिपाठी " तरंग,एल आई यू के सब इंस्पेक्टर धर्म पाल सिंह सेंगर, जीआरपी मानिकपुर के थानाध्यक्ष वीनेश सिंह, चित्रकूट से छंद ॠषि डॉ.वीरेंद्र प्रताप सिंह भ्रमर, पूर्व प्रधानाचार्य दिनेश चौहान, गीतकार श्रीनारायण तिवारी, शायर एवं गजलकार संदीप श्रीवास्तव, हास्य कवि शिवपूजन यादव, गीतकार अर्चन द्विवेदी, दिनेश दीक्षित संघर्षी,शिवशंकर विश्वकर्मा, तथा बाल कवयित्री प्रियांशी सिंह पल्लवी ने अपनी ओजस्वी वाणी से काव्यपाठ कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष मानिकपुर दुर्ग विजय सिंह,एल आई यू से आनंद गिरि, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.प्रणय, सतीश मिश्रा प्रवक्ता कैलाश मिश्रा, दैनिक आज कानपुर के जिला संवाददाता, सभासद, समाजसेवी शंकर यादव, रामनगर चित्रकूट के दैनिक आज के संवाददाता हीरा लाल मिश्रा, जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य आलोक त्रिपाठी,शिव कुमार राजपूत, पवन कुमार नामदेव, संतलाल त्रिपाठी, अमित त्रिपाठी, बुद्ध विलास यादव, वेदांत मिश्रा, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मानिकपुर की प्रधानाचार्या अपने स्टाफ और छात्राओं सहित उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कवि अर्चन द्विवेदी ने किया और भारतीय क्षेत्रीय पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष डॉ.मनोज द्विवेदी ने पधारें हुए सम्मानित अतिथियों और श्रोताओं का आभार व्यक्त किया।