पानी पूड़ी बेचने वाले के साथ तीन नामजदों ने की मारपीट, एनसीआर दर्ज

पानी पूड़ी बेचने वाले के साथ तीन नामजदों ने की मारपीट, एनसीआर दर्ज

निष्पक्ष जन अवलोकन। 

नितिन दीक्षित। 

इटावा/भरथना। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आजाद रोड पर पानी पूड़ी का ठेला लगाए हुए एक युवक के साथ तीन नामजदों ने गाली गलौज मारपीट कर दी।. जिससे पानी पूड़ी विक्रेता को चोटिल हो गया. पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए भरथना पुलिस से न्याय की गुहार लगाईं।. 

कस्बा के मोहल्ला गाँधी नगर निवासी आकाश पुत्र मुकेश प्रजापति ने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि मैं कस्बे के आजाद रोड पर पानी पूड़ी का ठेला लगाता हूँ।. वहीँ पास में एक कोचिंग भी संचालित है. उक्त कोचिंग के छात्र मेरे ठेले के पास आये दिन लड़कियों के साथ बदतमीजी करते है।. उक्त बात के विषय में जब मैंने कोचिंग संचालक को अवगत कराया तो उन्होंने मुझसे साक्ष्य मांगे।. बीते सोमावर की शाम लगभग 7बजे भी उक्त कोचिंग के कुछ छात्र मेरे ठेले के समीप आकर लड़कियों से बदतमीजी कर रहे थे।. जिसका मैंने विडियो बनाना चाहा. इसी बात से गुस्साए लविश कौशल, मोनू कौशल, सौरभ कौशल निवासी गांधी नगर ने मेरे साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी।. जिससे मैं चोटिल हो गया।.   

पीड़ित की तहरीर के आधार पर भरथना पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।.