नर सेवा ही नारायण सेवा है : आचार्य संजीव रूप
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ):-तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित आर्य समाज के तत्वाधान में 101 जरूरतमंद व असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए । सुप्रसिद्ध वैदिक विद्वान समाज सुधारक आचार्य संजीव रूप ने कहा "नर सेवा ही नारायण सेवा है !अपने सुख से पहले दूसरे के सुख का विचार करने वाला निश्चित ही अच्छा इंसान होता है ! हम अच्छा इंसान बनने का प्रयत्न करें परमेश्वर सदा हमारा रक्षक होगा ! श्रीमती सरोजा देवी, श्रीमती तारावती वाल्मीकि, श्रीमती सोनवती बाल्मिक पुत्तन धोबी, अनीशा बेगम , मुन्नासिंह ओमी सिंह ,तेजपाल राजपूत ,दयाराम आदि मौजूद रहे