गोबर डालने गई किशोरी हुई फरार, युवक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

निष्पक्ष जन अवलोकन

गोबर डालने गई किशोरी हुई फरार, युवक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। थाना क्षेत्र के गांव एक गांव से बीती शुक्रवार की सुबह एक 17 वर्षीय किशोरी घर से कुछ दूर गोबर डालने के लिए गई। वहीं से थाना कादरचौक के गांव सकरी निवासी युवक को बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। जिसके बाद किशोरी के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक थाना से पूर्व दिशा में तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक गांव में शुक्रवार की सुबह आठ बजे एक 17 वर्षीय किशोरी घर से गोबर लेकर स्कूल के पास स्थित मैदान पर डालने के लिए गई थी। काफी देर होने के बाद वह घर वापस नहीं आई तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश करना शुरु किया। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं लगा। उसके बाद गांव के कुछ लोगों ने बताया कि उन्होनें किशोरी को कादरचौक के गांव सकरी निवासी युवक अमित के साथ जाते देखा है। जिसके बाद पीड़ित पिता ने इसकी रिपोर्ट आरोपी के खिलाफ दर्ज कराई है। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि पुलिस ने उक्त प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है। शीघ्र की आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी जेल भेजा जाएगा।