दुकान में नकब लगाकर चोरी, पुलिस जांच में जुटी
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग पर स्थित अरविंद कोल्ड स्टोरेंज के निकट एक दुकान के पीछे से नकब लगाकर चोरों ने तीन हजार रुपए की नगदी समेत कुछ सामान चुराकर फरार हो गए। पीडित इसकी सूचना थाना पुलिस को दी है। जिसके बाद पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला संख्या पांच निवासी विनेश कुमार पुत्र रामप्रकाश की जनरल स्टोर की दुकान बाइपास पर स्थित है। बीती शनिवार की शाम को दुकान को बंद करके घर गए थे। आज रविवार की सुबह दुकान को खोला तो देखा को सारा सामान दुकान में इधर-उधर बिखरा पड़ा है। तभी उनकी नदर दरबार के ऊपर दीवार पर पड़ी तो पता चला कि चोरों ने नकब लगाकर दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। दुकान में रखी करीब तीन हजार रुपए की नगदी, कपड़े, गुटखा मसाला आदि सामान को चुराकर ले गए है। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जांच की है।