दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ब्लाक परिसर मे एक रोजगार मेला का आयोजन मे 170 प्रतिभागियो का चयन किया गया

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत ब्लाक परिसर मे एक रोजगार मेला का आयोजन मे 170 प्रतिभागियो का चयन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन जिला सेवायोजन कार्यालय एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को ब्लाक परिसर में ब्लाक स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें हाईस्कूल,इण्टरमीडिएट, आईटीआई,डिप्लोमा,स्नातक,परास्नातक एवं कौशल विकास मिशन से उत्तीर्ण 380 प्रतिभागियों ने मेले में प्रतिभाग किया। मेले में आयी निजी कम्पनियां ब्राइट फ्यूचर,सुपर हेल्थ केयर,सिस्का इलेक्ट्रिकल्स एण्ड मैनेजमेन्ट इण्टर प्राइजेज,एसआईएस सिक्योरिटी,निमसन र्हबल इण्डिया,सुजलान इनर्जी लि0, आर आर मैन पावर,एलएनजे स्क्लि एण्ड टेक्नालॉजी ने कुल 170 प्रतिभागियों का चयन किया। विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा,उपजिलाधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा,बीडीओ सन्तोष सिंह, प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार सिंह,सुनील कुमार बनीकोडर, अमर गुप्ता फतेहपुर,गौरव सिंह सिरौलीगौसपुर,सहायक सेवायोजन अधिकारी सुग्रीव कुमार,प्रीतम सिंह,विपिन राठौर साईं ग्रुप फतेहपुर,डॉक्टर अंजू चंद्रा,शील रत्न मिहिर,अखिलेश वर्मा,के के तिवारी,अंजेश शुक्ला,वृजेश कुमार,अनुज कुमार आदि उपस्थित रहे।