जिलाधिकारी ने रैन बसेरे का निरीक्षण कर दिया दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने रैन बसेरे का निरीक्षण कर दिया दिशा निर्देश

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अंकित तिवारी।

कानपुर देहात।जिलाधिकारी आलोक सिंह द्वारा सीएससी पुखरायां परिसर स्थित रैन बसेरा का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा रैन बसेरा की आवश्यक व्यवस्थाओं स्वच्छ पेयजल, प्रकाश, रजाई आदि का जायजा लेकर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। जिलाधिकारी द्वारा रैन बसेरे में रुकने वाले लोगों की संख्या व उन्हें दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी संबंधित से आवश्यक जानकारी ली गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरे में सभी आवश्यक सुविधाएं सतत सुनिश्चित रहे, यहां पर रुकने वाले लोगों का पंजिका में अंकन कराकर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, रुकने वाले लोगों से मधुर व्यवहार किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा रैन बसेरे के बाहर सीएससी परिसर में गंदगी पाए जाने व पुराने वाहनों के खड़े होने को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई तथा संबंधित को सीएससी परिसर की साफ सफाई कराने, पुराने वाहनों को परिसर से हटाए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने शीत ऋतु के दृष्टिगत सीएससी परिसर में रिक्त स्थान पर शेड, प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाये जाने, पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरित किये जाने संबंधी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी भोगनीपुर सर्वेश कुमार, प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा/ अतिरिक्त मजिस्ट्रेट द्वितीय जीतेन्द्र कटियार, अधिशासी अधिकारी पुखरायां अजय कुमार,एम0ओ0आई0सी0 पुखरायां सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।