जियो का नेटवर्क खेल रहा आंख मिचौली
निष्पक्ष जन अवलोकन। करन सिंह पटेल। ललितपुर। जनपद के तहसील मड़ावरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत धवा में एयर टेल और जियो का नेटवर्क ठीक नहीं आने की वजय से लोगों को हो रही भारी परेशानी आए दिन कई घंटों तक नेटवर्क नहीं आता है ऐसे में किसी को आपातकालीन चिकित्सा संबंधी, पुलिस प्रशासन सम्बंधी फ़ोन करना पड़ता है तो ऐसी स्थिति में लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है बात ये है कि जब टेलीकॉम कंपनियों का एक महीना 28 दिन का होता है रीचार्ज खत्म होने पर फोन की सम्पूर्ण सेवाएं बन्द कर दी जाती हैं आज रिचार्ज होने पर भी सेवाएं सुचारू रूप से ठीक नहीं मिल पा रही हैं नेटवर्क ठीक से नहीं मिल पाने के कारण उपभोक्ताओं में भारी रोष है आज के समय में लोगों का सम्पूर्ण कार्य मोबाइल से ही चल रहा है ऐसी स्थिति में यदि नेटवर्क सही से काम नहीं करता है तो लोगों को कई तरह से नुकसान हो रहा है ऐसे में होने वाले नुकसान की छती पूर्ति कौन करेगा यदि टेलीकॉम कंपनियां अपनी मन मर्जी का रिचार्ज देती हैं तो लोगों के मन का नेटवर्क भी ठीक होना चाहिए