कांग्रेस द्वारा आजादी के पहले से अब तक डॉ० भीमराव अंबेडकर का अपमान करने के विरोध
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। कांग्रेस द्वारा आजादी के पहले से अब तक डॉ० भीमराव अंबेडकर का अपमान करने के विरोध में धरना देकर पूर्व मंत्री ने भेजा राष्ट्रपति को ज्ञापन सीतापुर --- डॉ अम्बेडकर के विषय में गृहमंत्री अमित शाह के बयान को कांग्रेस पार्टी द्वारा एडिट करके जनमानस में भ्रम पैदा करने के विरोध में हजरतगंज लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठते हुए पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने बताया कि उन्नीस दिसंबर 2024 को लोकसभा के अन्दर विपक्ष ने भाजपा सांसदों पर हमला करते हुए मारपीट की। जिसमें भाजपा सांसदों को चोटें भी लगी।इस सम्बन्ध में पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री व विधायकगणों ने कांग्रेस द्वारा पूर्व में अपने शासनकाल में डॉ अंबेडकर के किए गए अपमान के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि संविधान सभा में डॉ भीमराव अंबेडकर को न जाने देने के लिए चुनाव में कांग्रेस ने पूरी ताकत लगाकर हराया। इसके बाद योगेंद्र मंडल ने एक सीट खाली बताकर डॉ अंबेडकर को चुनाव जितवाकर संविधान सभा में भेजा।कांग्रेस ने संविधान सभा की ड्राफ्ट कमेटी के अध्यक्ष बनने से भी रोकने का हर संभव प्रयास किया। लेकिन संविधान सभा के दबाव में चेयरमैन डॉक्टर अंबेडकर को बनाया गया।डॉ अंबेडकर को दो बार आजादी के बाद लोकसभा के चुनाव में जबरदस्त विरोध करके हराया। डॉ० अंम्बेडकर के सेक्रेटरी को डॉ०अंबेडकर के खिलाफ चुनाव लड़वाकर अपमानित किया।डा०अंबेडकर से कांग्रेस द्वारा एससी एसटी और ओबीसी सहित गरीबों के लिए किए गए वादो को न पूरा करने पर कानून मंत्री के पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया। डॉ अंबेडकर के संविधान की तस्वीरें कांग्रेस ने लोकसभा के सेंट्रल हाल में नहीं लगाई। रामविलास पासवान के प्रयास से गैर कांग्रेसी सरकार द्वारा डॉक्टर अंबेडकर की तस्वीरें लोक सभा में लगवाई गई।बीसवीं सदी के विश्व के ज्ञान के प्रतीक डॉ अंबेडकर को कभी भी कांग्रेस ने बुद्धि जीवी नहीं माना।1975 में भारत के संविधान को बर्खास्त कर लोकतंत्र की हत्या करके तत्कालीन कांग्रेस की अध्यक्ष एवं भारत की जबरन प्रधानमंत्री बनी इंदिरा गांधी ने इमर जेंसी लगाकर 1976 में भारत के संविधान की प्रस्तावना में अपनी मर्जी से फेरबदल करके संविधान की मंशा को ही बदल दिया।भारत के संविधान निर्माता डॉ०अंबेडकर की समाधि नई दिल्ली में राजघाट के पास बननी चाहिए थी। परन्तु कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने जातीय भेदभाव के कारण डॉ०अंबेडकर को मरणोपरांत भी सम्मान नहीं दिया।पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि कांग्रेस डॉ०अंबेडकर का जीते जी व देहावसान के बाद भी अपमानित करती आ रही है। कांग्रेस व विपक्ष डा० अंम्बेडकर को एवं दलित व पिछड़े वर्ग के लोगो को घृणित नजरों से देखता है। संविधान में दिए गए आरक्षण की वजह से लोगों को लाभ मिल रहा है। वरना कांग्रेस सरकार स्वयं संविधान को खत्म करना चाहती है। पूर्व सांसद कौशल किशोर ने खास तौर पर आरोप लगाया कि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी व विपक्ष डॉ अंम्बेडकर का केवल नाम लेता है। उनकी विचारधारा व उनके मिशन का हमेशा अपमान करते रहते हैं।राज्य सभा के अंदर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भाषण को एडिट करके दुष्प्रचार करने का कार्य कांग्रेस व विपक्ष एक सोची समझी रणनीति के तहत कर रहा है।कांग्रेस व विपक्ष की घिनौनी हरकत किसी भी कीमत पर कामयाब नहीं होगी।डॉ अंबेडकर के मिशन को साकार करने के उद्देश्य से ही भाजपा के नरेन्द्र मोदी की सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देकर ,गरीबों का मुफ्त इलाज कराकर , दलित वर्ग व किसानों को सम्मान देकर, महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर चूल्हा देकर, बेघर लोगों को प्रधानमंत्री आवास देकर, लोगों को मुफ्त बिजली देकर और बेरोज गारों को रोजगार देने के लिए कौशल विकास योजना के तहत रोजगार उपलब्ध करा रही है।