उत्तराखंड में निकाय चुनाव भाजपा ने जारी किया संकल्पu पत्र

निष्पक्ष जन अवलोकन विनोद कश्यप उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने घोषणा पत्र जारी किया है आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कम धामी ने ने संकल्प पत्र का लोक लोकापन किया । वही इस मौके पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी, प्रेमचंद अग्रवाल जी, सतपाल महाराज जी और सुबोध उनियाल जी,, मौजूद रहे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा की नगर निगम चुनाव के लिए जारी संकल्प पत्र में शहरी विकास के प्रति ट्रिपल इंजन सरकार की प्रतिबद्धता का प्रतीक है इतना ही नहीं बल्कि यह संकल्प पत्र आने वाले 5 साल तक भाजपा की गारंटी का दृढ़ संकल्प होगा बीजेपी ने 11 नगर निर्गमन के अलग-अलग संकल्प पत्र जारी किए हैं । वही इस मौके पर सिएम धामी ने कहा प्रदेश में राज्य सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई हैं ।सीएम ने कहा प्रदेश में विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को देने का प्रयास किया। गया साथ ही मातृशक्ति के के लिए लखपति दीदी जैसी योजना को शुरू किया गया है । राज्य में युवाओं को कुशल संपन्न बनाने के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं।