आज मनाई जाएगी कला मर्मज्ञ पद्मश्री बाबा योगेन्द्र की जयंती

आज मनाई जाएगी कला मर्मज्ञ पद्मश्री बाबा योगेन्द्र की जयंती

निष्पक्ष जन अवलोकन। रामेश्वर विश्वकर्मा रुद्रपुरी।

 देवरिया । कला एवं साहित्य के प्रति समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के संस्थापक सदस्य, कला मर्मज्ञ पद्मश्री बाबा योगेन्द्र की 101वीं जयंती संस्कार भारती के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार बरनवाल के आवास पर आज सायं साढ़े पांच बजे से मनाई जाएगी । इसकी जानकारी देते हुए संस्कार भारती के जिला महामंत्री राजेन्द्र प्रसाद जायसवाल ने संस्कार भारती के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों, साहित्य, संगीत व कला प्रेमियों से जयंती समारोह में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया है ।