अभाविप हरगांव द्वारा मनाई बाबा साहेब की पुण्यतिथि
निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। अभाविप हरगांव द्वारा मनाई बाबा साहेब की पुण्यतिथि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर हरगांव के द्वारा द्वारा महान शिक्षाविद अद्भुत समाज सुधारक, अप्रतिम विधिवेत्ता, वंचितों व शोषितों के उत्थान हेतु आजीवन समर्पित, संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर अभाविप अभाविप हरगांव नगर इकाई के द्वारा ब्लॉक परिसर में स्थित प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं के द्वारा माल्यार्पण कर #पुष्पांजलि अर्पित की गई । इस अवसर पर ,हरगांव नगर इकाई के कार्यकर्ता ,सोभित राज ,शुभम गुप्ता गोपाल मिश्रा ,अमितेश वर्मा नवजोत सिंह ,अंकुल सोनी सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।