सेठ एमआर जयपुरिया विद्यालय कक्षा दसवीं की छात्रा कुसुका सिंह अपनी कड़ी मेहनत के साथ 99% अंक प्राप्त की है वह भी बिना किसी कोचिंग क्लास के*

सेठ एमआर जयपुरिया विद्यालय कक्षा दसवीं की छात्रा कुसुका सिंह अपनी कड़ी मेहनत के साथ 99% अंक प्राप्त की है वह भी बिना किसी कोचिंग क्लास के*

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! मॉडर्न एकेडमी गोमती नगर परिसर में खुशी की लहर दौड़ गई क्योंकि कई विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया आईएससी में छात्र कुसुका सिंह ने 99% अंक प्राप्त किया गर्वित माता-पिता सुरेंद्र और कुसुम सिंह ने बताया कि कुसुका ने कभी किसी कोचिंग क्लास में शामिल होने के लिए नहीं कही और हमेशा खुद ही पढ़ाई की और परीक्षाओं की तैयारी की कुसुका ने कहा मुझे लगता है कि कड़ी मेहनत से कोई भी चीज हासिल की जा सकती है और स्य स्वअध्ययन सबसे अच्छा है सिंगरौली भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष सरोज सिंह ने गर्वित हुई एवं नातिन की कड़ी मेहनत और परिश्रम की कुसुका बहुत-बहुत बधाई एवं उज्जवल भविष्य की कामना की