नविको ने यमुना में नावों का संचालन ठप किया
निष्पक्ष जनअवलोकन
राहुल शर्मा
नाभिको द्वारा चल रहे धरने में शमिल होने पहुंचे श्रीकांत शर्मा विधायक भारतीय जनता पार्टी मथुरा। यहां उन्होंने नविको द्वारा की गई मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। विधायक ने कहा क्रूज का जो मार्ग निर्धारित किया गया उसे पर नहीं चलेगा तो उसे पर fir होगी । इसके अलावा छोटी मोटर को भी चलने दिया जाएगा। विधायक श्रीकांत शर्मा ने एसपी सिटी अरविंदकुमार को निर्देश दिए कि जो fir दर्ज कराई गई है उसको खत्म कर दिया जाए।