सड़क दुर्घटना में घायल हुए किसान ने उपचार के दौरान तोडा दम

सड़क दुर्घटना में घायल हुए किसान ने उपचार के दौरान तोडा दम

निष्पक्ष जन अवलोकन ।

नितिन दीक्षित। 

भरथना / इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बीते रविवार को मल्हौसी साम्हों मार्ग पर बम्बा के निकट देर शाम लगभग सात बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, मल्हौसी साम्हों मार्ग से गुजर रहे साम्हों चौकी प्रभारी ने रास्ते में घायल को पड़ा देख तुरंत ही उसके परिजनों को सूचित किया जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप घायल हुए अधेड़ को उपचार के लिए सैफई पीजीआई ले जाया गया ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगला मुलू, मल्हौसी निवासी 45 वर्षीय सत्यवीर पुत्र अहिवरन देर शाम बाइक से अपने घर जा रहा था तभी मल्हौसी साम्हों मार्ग पर बम्बा के निकट देर शाम लगभग सात बजे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से उसकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसके बाद स्थानीय पुलिस व परिजनों की मदद से गंभीर रूप से घायल हुए सत्यवीर को सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया । जहां उपचार के दौरान बीते सोमवार की देर शाम सत्यवीर ने दम तोड़ दिया, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।

ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सत्यवीर एक गरीब किसान है जो कि खेती किसानी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था, मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी भगवान देवी तथा पुत्र वंशुल उम्र 16 वर्ष को रोता बिलखता छोड़ गया है, उक्त हदय विदारक घटना से मृतक की पत्नी तथा पुत्र समेत तमाम परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल है ।