साइबर जागरूकता अभियान कार्यक्रम ग्राम कुम्हारी में साइबर वॉलिंटियर्स एवं गिधौरी पुलिस द्वारा किया गया

#ग्राम कुम्हारी में साइबर वॉलिंटियर्स एवं गिधौरी पुलिस द्वारा छात्रों, आमजनों को किया गया जागरूक # साइबर पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सायबर अपराधों की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु 100 की संख्या में साइबर वॉलिंटियर्स बनाया गया

साइबर जागरूकता अभियान कार्यक्रम ग्राम कुम्हारी में साइबर वॉलिंटियर्स एवं गिधौरी पुलिस द्वारा किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन ।

अशीष पटेल।

 बलौदा बाजार। भाटापारा पुलिस द्वारा साइबर वॉलिंटियर्स की सहायता से साइबर अपराधों की रोकथाम एवं साइबर अपराध के संबंध में जानकारी देने हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसके तहत स्कूल, कॉलेज, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थाओं में सायबर वॉलिंटियर्स द्वारा साइबर अपराधों से बचने, साइबर अपराधियों के ठगी करने के तरीकों की पहचान आदि के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा साइबर पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर अब तक 100 की संख्या में साइबर वॉलिंटियर्स बनाए गए हैं, जिसकी सहायता से लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान में साइबर वालिंटियर्स और गिधौरी पुलिस द्वारा साइबर अपराध से बचने, लोक लुभावने स्कीम मैसेज पर ध्यान नहीं देने, किसी भी अनजान लिंक अथवा वीडियो कॉल आदि को रिसीव नहीं करने, किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने के सांथ-सांथ वर्तमान परिदृश्य में बढते सायबर अपराध के विभिन्न तरीकों जैसे क्रेडिट कार्ड फ्राड, बैंकिंग फ्राड, इनवेस्टमेंट फ्राड, क्रिप्टो करेंसी फ्राड, आईडेंटिटी फैक्ट, फेक प्रोफाईल, सोशल मिडिया फ्राड, ईमेल फ्राड, वेबसाईट क्लोनिंग, फोन फ्राड एवं यातायात नियमों शराब रोकथाम के संबंध में जानकारी दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त साइबर वॉलिंटियर्स द्वारा छात्रों, आम जनों से सीधा एवं सतत् संवाद कर साइबर अपराध के संबंध में जानकारी देकर उन्हें सतर्क किया जा रहा है। इस अभियान में सायबर वालंटियर ,आशीष पटेल, शगुन कम्प्यूटर, संजय दास, प्रशांत पटेल, महेश कुमार, महेश्वर प्रसाद साहू, खगेंद्र पटेल, एवं गिधौरी पुलिस नेहरू साहू,धनंजय दुबे,अश्विनी साहू, सुजीत तम्बोली, शामिल हुए।