शासन के नियमों को ठेंगा दिखा रहे स्वास्थ्य कर्मी, अस्पताल बिल्डिंग के अन्दर खड़े कर रहे निजी वाहन

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग में मोटरसाइकलें खड़ी करने का विडियो हो रहा वायरल

शासन के नियमों को ठेंगा दिखा रहे स्वास्थ्य कर्मी, अस्पताल बिल्डिंग के अन्दर खड़े कर रहे निजी वाहन

निष्पक्ष जन अवलोकन।

नितिन दीक्षित।

इटावा/भरथना। कस्बे का सामुदायिक स्वास्थइ केन्द्र इन दिनों अवैध बाइक पार्किंग का अड्डा बना हुआ है, अस्पताल के अन्दर कई मोटरसाइकिल खड़ी की जा रही है, जिसका विडियो वायरल हो रहा है ।एक ओर जहां मरीज तमाम परेशानियों से जूझने के बाद स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचता है तो वहीं दूसरी ओर अस्पताल के अंदर खड़ी बाइकों की वजह से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । स्वास्थ कर्मियों द्वारा अस्पताल की बिल्डिंग को ही निजी बाइक स्टैंड बना लिया गया । 

वायरल विडियो में स्वास्थ्य केन्द्र अधीक्षक कक्ष के बगल में मोटरसाइकिल खड़ी देखी जा रही है , जिन्हें देखने के बाद भी जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए नजर आ रहे है, क्या अधिकारी जानबूझ कर चुप है या फिर उनकी सहमती से अस्पताल बिल्डिंग में बाइकें पार्क की जा रही है । कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मरीज स्वास्थ्य केंद्र पर परेशान हो रहे है, मरीजों को बैठने की जगह तो दूर खड़े होने में भी दिक्कत हो रही है । 

जब मरीजों के साथ-साथ तमाम स्वास्थ्य अधिकारीयों के वाहन अस्पताल के पार्किंग स्थल में खड़े होते है तब ऐसे में सवाल ये उठता है कि यह कौन लोग है जिनकी मोटरसाइकलें स्वास्थ केंद्र अधीक्षक कक्ष के बगल में होम्योपैथिक कक्ष के बाहर , दवाई वितरण कक्ष से खड़ी है, क्या इन लोगों को शासन प्रशासन का कोई भय नहीं है, जो नियमों को ताक पर रखकर बिना किसी डर के अपने वाहन अस्पताल बिल्डिंग के अन्दर खड़े कर रहे है । 

भरथना के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में आये दिन मरीजों को किसी न किसी तरीके से परेशानियों का सामना करना पड़ता है कभी बाइकों को खड़ी करने की समस्या को लेकर तो कभी दवाइयों की समस्या को लेकर आये दिन मरीज परेशान हो रहे है और जिम्मेदार इन सभी मामलों पर चुप्पी साधे हुए है ।