दिन दहाड़े आँख मे मिर्ची झोक मारपीट कर स्थानीय कृषि रक्षा केंद्र के प्रविधि सहायक हरीशचंद्र की बाइक लेकर दोनों बदमाश मौके से हुए फरार
निष्पक्ष जन अवलोकन/फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। कस्बा फतेहपुर पुलिस की बेबस करवाई के चलते दिन दहाड़े शारदा सहायक नहर की बाई पटरी पर एक बाइक सवार को दो पैदल लोगों ने रोका और मारपीट कर बाइक लेकर फरार हो गए राहगीरो ने उसकी दशा देख तत्काल उपचार हेतु लिए सीएससी फतेहपुर पहुंचाया। स्थानीय कृषि रक्षा केंद्र के प्राविधिक सहायक हरिश्चंद्र पुत्र घूरु के मिश्रीपुर थाना बख्शी का तालाब लखनऊ निवासी जो अपनी बाइक यूपी (32/AZ/0370) लंच के बाद किसान चेकिंग से निकल कर मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के जेवली आदि गांव में किसान सर्क हेतु लंच करने के बाद बाइक से शारदा नहर की दाई पटरी से सूरतगंज से बेलहरा मार्ग पर ग्राम जरखा के निकट दो पैदल गुजरे बदमाशों ने रुकते ही आंख पर मिरची झोक दिया तभी हड़बड़ी मे हरीशचंद्र वही बाइक सहित मौके पर ही गिर गया। तभी बाइक लेकर दोनों लोग हुए रफुचक्कर। सूचना मिलते ही पुलिस ने सीएचसी पहुंचकर पूछ ताछ करते हुए फरार हुए 2 बदमाशों की तलाश शुरू की।