मथुरा-ट्रक से तस्करी कर जा रही शराब बरामद
निष्पक्ष जन अवलोकन
राहुल शर्मा मथुरा
थाना हाईवे पुलिस ने ले जा रही गैरपतीय शराब सहित एक व्यक्ति के गिरफ्तार किया। ट्रक में कतो के नीचे ले जा रही 600 पेटी पंजाब मारका शराब को छत्तीसगढ़ के रायपुर लेजाया जा रहा था। फिर एक बार शराब तस्कर सक्रिय दिखाई दे रहे थे। लेकिन यूपी पुलिस अपराधियों की हर गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थी। मामला थाना हईवे क्षेत्र का है। जहां पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब मार्का शराब मथुरा आगरा मार्ग से रायपुर छत्तीसगढ़ के लिए ले जा रहे हैं। मथुरानपुलिस ने घेरा बंदी कर ट्रक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक की जांच करने पर पंजाब मार्क 6०० पेटी शराब बरामदक की। और मनदीप कुमार निवासी पटियाला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में चालक ने बताया कि चंदा उर्फ रिंकूगिल, राहुल भाई उर्फ गोल्डी माल को पटियालास रायपुर के छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा था। चालक ने बताया कि इसके एवरेज में ज्यादा पैसे देते थे। तथा व्हाट्सएप पर रास्ते की खबर लेते थे। रायपुर पहुंचने पर बताई हुई जगह पर डिलीवरी कर देते थे। चालक ने बताया की पूर्व में भी रायपुर छत्तीसगढ़ मैं शराब पहुंच चुकाहै।
पूछताछ के बाद पुलिस अन्य के खिलाफ कार्यवाही मैं पुलिस जुट गई।