भारतीय समाज दल मथुरा इकाई की बैठक हुई संपन्न

भारतीय समाज दल मथुरा इकाई की बैठक हुई संपन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन

राहुल शर्मा मथुरा।

भारतीय समाज दल मथुरा इकाई की बैठक में पदाधिकारी किए गए नियुक्त आज दिनांक 22-12-2024 को भारतीय समाज दल की बैठक सौंख रोड़ पाली खेड़ा स्थित बैकुंठ रिसोर्ट में सम्पन्न हुई। जिसमें भारतीय समाज दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू सिंह कुन्तल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संकेत चौधरी, राष्ट्रीय महासचिव राकेश पाण्डेय, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेन्द्र कुन्तल, राष्ट्रीय सचिव ईनुश खान ने ज्योति नगर बी एस ए रोड निवासी एडवोकेट दिलश आलम को मथुरा महानगर अध्यक्ष व गोवर्धन विधानसभा में ग्राम लालपुर पोस्ट सोन निवासी गब्बर कर्दम को गोवर्धन विधानसभा अध्यक्ष घोषित किया गया। इस दौरान भारतीय समाज दल के संरक्षक सदस्य ब्रजकेशरी पप्पू पहलवान हकीमपुरिया , प्रदेश कार्यकारी सदस्य मुकेश फौजदार, गंगा डांगुर, मनीष नौहवार, हेमराज सिंह ठाकुर, कान्हा बघेल, जितेश पाल, एडवोकेट प्रकाश सिंह, मुकेश सोनी, अजय सोनी , उमाशंकर खण्डेलवाल, पवन फौजदार आदि उपस्थित रहे।